श्रद्धालुओं को नहीं मिली पाकिस्तान के श्री कटासराज जाने की अनुमति

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 04:51 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): केंद्रीय सनातन धर्म सभा उत्तरी भारत के प्रधान एवं श्री कटासराज तीर्थ यात्रा के मुख्य संयोजक शिवप्रताप बजाज ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की देर शाम उन्हें भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के डायरेक्टर से जानकारी मिली है कि कोरोना के बढ़ते कुप्रभाव बॉर्डर बंद होने एवं पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति के कारण 9 मार्च से 14 मार्च तक होने वाली श्री कटासराज तीर्थ यात्रा के लिए पाकिस्तान ने इंकार कर दिया है।

उन्होंने कहा कि उन्हें सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा भी पर्याप्त नहीं है, महामारी के कारण मार्च 2020 से भारत और पाकिस्तान के बीच यात्रियों का आवागमन और व्यापार सेवा भी रोक दी गई है। इस हालात के मद्देनजर श्री कटासराज तीर्थ यात्रा जो 9 से 14 मार्च तक होनी थी वह नहीं हो पाएगी ।

श्री बजाज ने कहा कि मात्र 1 दिन पहले यात्रा को अनुमति ना दिए जाने की सूचना देना श्रद्धालुओं के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि कम से कम 1 सप्ताह पहले इस तरह की सूचना दी जानी चाहिए थी। श्री बजाज ने बताया कि 100 यात्रियों का जत्था जाने के लिए पूरी तरह तैयार था ।लेकिन दुख है कि पाकिस्तान ने उसकी अनुमति नहीं दी।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static