सिंघम स्टाईल में DGP बीएस संधू- आधी रात को थानों में मारे छापे, रिकॉर्ड जांचा

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 10:09 AM (IST)

कुरुक्षेत्र/करनाल (कमल मिड्ढा/रणदीप):हरियाणा पुलिस के नए DGP बीएस संधू गत देर रात सख्त मूड में नजर आए, जिसके चलते उन्होंने CM सिटी करनाल और कुरुक्षेत्र के शाहबाद थाने में औचक निरीक्षण किया। DGP के आते ही सभी थानों के अधिकारी व कर्मचारी अलर्ट होने शुरू हो गए। 

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड):कुरुक्षेत्र के शाहाबाद थाना पहुंचे DGP संधू ने पुलिस कर्मचारियों से बातचीत की और थाने में आए आम लोगों से भी उनकी समस्याएं जानी। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को मोटिवेट किया और उनको उनकी जिम्मेवारी के बारे अवगत करवाया। DGP ने पुलिस कर्मचारियों को कहा कि थाने में जो भी आता है उनकी शिकायतों को सुनें और उसकी कठिनाई का निदान करने का प्रयास करें। 

नशे की समस्या पर पुलिस को किया सचेत
DGP ने शाहाबाद में नशे की बड़ी समस्या के साथ-साथ नेशनल हाईवे पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में पुलिस को सचेत रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस को एक बेहतर पुलिस फोर्स बनाना है।

उन्होंने बड़े साफ शब्दों में कहा कि अगर अच्छा काम करोगे तो मैं सबके साथ हूं और अगर बुरा काम करोगे तो मैं बख्शूंगा नहीं।  

करनाल (कमल मिड्ढा):शाहबाद थाने में औचक निरीक्षण करने के बाद देर रात DGP CM सिटी करनाल भी पहुंचे। उन्होंने वहां 2 अलग-अलग थानों का की जांच की। जानकारी मिलने पर करनाल जिला के पुलिस कप्तान भी आनन-फानन में घरौंडा थाने पहुंची। वहां DGP ने मुंशी की कुर्सी पर बैठकर रिकॉर्ड्स चैक किए और मौजूद पुलिस कर्मचारियों से भी बातचीत की। 

DGP ने मीडिया के सवालों का दिया जवाब
DGP संधू ने कहा कि हमने पहले कुरुक्षेत्र के शाहबाद पुलिस थाने और उसके बाद करनाल की मंगलौरा पुलिस चौकी और घरौंडा थाने का निरिक्षण किया है। तकरीबन काम यहां ठीक पाया गया है। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को भी इकट्ठा कर उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्य प्रणाली को ओर दुरुस्त करने की जरूरत है। वहीं उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस में करीब 15000 पुलिस जवानों की कमी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। 
 

Related News

प्रदेश में महिला सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से डीजीपी ने की वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक

''रात में होते हैं काले काम'', कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट पर विज ने ली चुटकी

कांग्रेस ज्वाइन करते विनेश की बढ़ी डिमांड, लोग बोले फोगाट गृहक्षेत्र बढ़डा से लड़ें चुनाव...रिकॉर्ड मतो से जिताएंगे

फैसलाः प्राध्यापक को गोली मारने वाले 3 दोषियों को उम्रकैद, जानिए क्या था पूरा मामला

Haryana Election: कांग्रेस CEC की बैठक खत्म, 71 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय... देर रात तक आ सकती है टिकट की पहली लिस्ट

फरीदाबाद की नंदीग्राम गौशाला में 25 गायों की अचानक मौत...कई की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

उधार देने से मना करने पर दूधिए का किया ये हाल, लाठी-डंडों से किया हमला...पुलिस कर रही मामले की जांच

Haryana Assembly Elections :जांच के बाद सही मिले 1221 उम्मीदवारों के नामांकन, 338 उम्मीदवारों के रद्द हुए Nomination

संदिग्ध हालात में ससुराल से लापता हुई महिला, नोट में लिखा- खुद से जा रही हूं... जांच में जुटी पुलिस

बेटी की फोटो वायरल होने से शर्मसार था पिता, मौत को लगाया गले......जांच में जुटी पुलिस