फरीदाबाद की नंदीग्राम गौशाला में 25 गायों की अचानक मौत...कई की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 02:45 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): बल्लभगढ़ में स्थित नंदीग्राम गौशाला में लगभग दो दर्जन गायों की आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके साथ ही कुछ गायों के हालात गंभीर हैं, जिनका डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है। वहीं गायों की मौत का कोई स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाया है। हालांकि गायों के शवों का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी चल रही है। जिससे पता चल सके गायों की मौत असल वजह क्या है।

PunjabKesari

इस मामले में जानकारी देते हुए गौ रक्षक शिवा दहिया और हरिमोहन ने बताया कि जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली, वह नंदीग्राम गौशाला पहुंचे तो देखा कि कुछ गायें तड़प रही थीं, जिनके मुंह से झाग और खून आ रहा था और कुछ गाय मरी पड़ी थी, जिनकी संख्या लगभग 25 के आसपास है। घटना के बाद इसकी जानकारी गौशाला के संचालक रूपेश को दी गई और उनसे फोन कर इसकी जानकारी लेने का जब प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। फिलहाल डॉक्टर की टीम बुलवाकर गायों का इलाज शुरू कर दिया है।

वहीं पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक गाय फूड पॉइजनिंग के चलते मरी हैं या किसी जहरीले सांप ने उन्हें डसा है। इसका खुलासा गायों के पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा, लेकिन एक साथ इतनी संख्या में गायों का मरना बड़े ही चिंता का विषय है। क्या कोई ऐसी बीमारी अचानक से फैली या फिर इतनी गायों के एक साथ मारने के पीछे किसी की बड़ी साजिश है। पुलिस के मुताबिक गायों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गायों के मरने की असल वजह सपष्ट हो पाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static