डीजीपी ने जगाधरी जेल का किया निरीक्षण, जेल प्रबंधक को दिए ये निर्देश
punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 03:49 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): डीजीपी (जेल) अकील मोहम्मद रविवार को जिला जेल जगाधरी का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने जेल में सभी व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जेल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। हालांकि कुछ समस्याएं हैं, उनके बारे में जेल प्रशासन से बात की है, उन्हें ठीक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कैदियों के लिए और अच्छा खाने की व्यवस्था करने के लिए जेल प्रबंधक को निर्देश दिए गये हैं। डीजीपी ने बताया कि जेल का दौरा करने पर किसी तरह की कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। उन्होंने जेल प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि जिस भी कैदी या बंदी को यहां पर लाया जाता है उसकी विशेष चेकिंग की जाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)