जीएमडीए से ग्रीन बेल्ट बनाने की धर्मेंद्र तंवर ने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 07:29 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ से भले ही विकास कार्य किए जा रहे हों, लेकिन कई कार्य ऐसे हैं जो अधिकारियों द्वारा अधूरे छोड़ दिए गए हैं। इन कार्यों को पूरा करने के लिए अंसल एसेंसिया आरडब्ल्यूए प्रधान धर्मेंद्र तंवर ने अधिकारियों से गुहार लगाई है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

धर्मेंद्र तंवर ने बताया कि जीएमडीए द्वारा नए गुड़गांव के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है, लेकिन कुछ कार्य ऐसे हैं जो अधिकारियों ने अधूरे छोड़ दिए हैं जिनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। पिछले दिनों अधिकारियों की तरफ से सेक्टर-62/63 रोड पर ग्रीन बेल्ट को डेवलप करने का कार्य किया जा रहा था। इस कार्य को अंसल सोसाइटी के पास से अधूरा छोड़ दिया गया। ऐसे में शहर का सौंदर्य बिगड़ रहा है।

 

धर्मेंद्र तंवर ने बताया कि पूरे क्षेत्र में यह हिस्सा ऐसा है जहां कार्य छोड़ा हुआ है। जब हम नए गुड़गांव में चहलकदमी करते हैं तो पूरो क्षेत्र ग्रीन बेल्ट के कारण बेहद सुंदर लगता है, लेकिन अधूरा छोड़े गए कार्य के कारण सुंदरता पर दाग लग रहा है। आपको बता दें कि शहर में बढ़ते प्रदूषण काे कम करने के लिए पौधे लगाए जा रहे हैं, लेकिन उनके इस क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के लिए अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। जिसके कारण शहर की सुदंरता दागदार हो रही है। उन्होंने जीएमडीए के अधिकारियों से मांग की है कि इस क्षेत्र में अधूरे पड़े ग्रीन बेल्ट के विकास के कार्य को जल्द पूरा करें ताकि क्षेत्र में हरियाली बढ़ने के साथ ही शहर की सुदंरता निखर जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static