Sonipat Crime: नशे के लिए दो दोस्तों ने बना डाला लूट गिरोह, अपाहिज शख्स ने बनाया शिकार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 04:28 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक): सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर लगातार लूट की वारदातें लगातार हो रही है। इसी कड़ी में सोनीपत के मुरथल थाना क्षेत्र में रिद्धि सिद्धि होटल के पास 1 अपाहिज शख्स के साथ 2 युवकों ने लूट की वारदातों को अंजाम दे डाला। उसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि दोनों नशे की पूर्ति के लिए लूट और चोरी करते थे और अब दोनों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोनीपत मुरथल थाना पुलिस की गिरफ्त में दिखाई देने वाले दोनों शख्स गांव कुराड निवासी हरिप्रकाश और मुरथल निवासी सत्यवान है और दोनों शख्स ने अपने नशे की पूर्ति के लिए लगातार नेशनल हाईवे 44 पर कई लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे डाला। इन्होंने कई दिन पहले रिद्धि सिद्धि होटल के पास अपाहिज से लूट की वारदात को अंजाम दिया तो पुलिस ने दोनों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की और अब दोनों से गहनता से पूछताछ में कई खुलासे हुए कि इन्होंने कई चोरी के साथ साथ लूट की वारदातों को अंजाम भी दे रखा था।
मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तारः सब इंस्पेक्टर
इस मामले पर सब इंस्पेक्टर नसीम ने बताया कि रिद्धि सिद्धि होटल के पास एक अपाहिज शख्स के साथ लूट की वारदात हुई थी। इस मामले में जांच करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और इनसे पूछताछ की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)