एसडीएम ऑफिस बादशाहपुर में बनाने की धर्मेंद्र तंवर ने की मांग

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 10:22 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव का भले ही तेजी से विकास हुआ हो लेकिन प्रशासनिक कार्यों के लिए लोगों को धक्के खाने पड़ते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से मिलना हो तो स्थानीय लोगों को कई किलोमीटर दूर गुड़गांव अथवा वजीराबाद जाना पड़ता है। अंसल एसेंसिया आरडब्ल्यूए के प्रधान धर्मेंद्र तंवर ने अधिकारियों से मांग की है कि एसडीएम ऑफिस को बादशाहपुर में बनाया जाए।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि बादशाहपुर तहसील के अंतर्गत दर्जनों सोसाइटी तेजी से विकसित हुई है। इन सोसाइटी में फ्लैट खरीदने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बादशाहपुर में तहसील तो बनाई गई है, लेकिन वह काफी छोटी है। इसके साथ ही इसमें आए दिन इंटरनेट बंद होने समेत अनेक कई समस्याएं आती हैं। यहां आने वाले लोगों को अपने कार्य करवाने अथवा समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराने के लिए वजीराबाद जाना पड़ता है। जिसके कारण उनका समय अधिक लगता है। इसके साथ ही उन्हें परेशान भी होना पड़ता है।

 

धर्मेंद्र तंवर ने बताया कि वर्तमान में बादशाहपुर में बना तहसील कार्यालय काफी छोटा है। यहां यदि एक साथ कई लोग रजिस्ट्री कराने आए तो उन्हें कार्यालय से बाहर खड़े होकर ही अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की थी पिछले करीब 5 साल में बादशाहपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत करीब 1 लाख की आबादी बढ़ गई है। यदि एसडीम कार्यालय बादशाहपुर में ही बन जाए तो ज्यादातर लोगों को फायदा मिलेगा। एसडीएम कार्यालय से होने वाले कार्य समय पर पूरे होंगे इसके साथ ही लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए वजीराबाद नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही लोगों के अन्य प्रशासनिक कार्य भी समय पर बादशाहपुर में ही हो जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static