फरीदाबाद के रोडवेज वर्कशॉप में डीजल घोटाला, 12500 लीटर की मिली गड़बड़ी...FIR दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2024 - 04:50 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): हरियाणा में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। अब कथित तौर पर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ रोडवेज बस कार्यशाला में डीजल का घपला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक 12500 लीटर डीजल की गड़बड़ी पाई गई है। लेकिन जब गहन जांच पड़ताल हमारी टीम ने की मामले की सच्चाई सामने आई। 

PunjabKesari

जैसे ही हमारी टीम ने रोडवेज के GM लेखराज के पास पहुंची तो मामले की तह की जानकारी मिली। GM से पता चला कि लगभग साढ़े बारह हज़ार लीटर डीजल यानी कई लाख का रोडवेज को नुकसान हुआ है।हालांकि बल्लभगढ़ रोडवेज के जनरल मैनेजर लेखराज की माने तो जिस दिन इस घोटाले की जानकारी उन्हें मिली उसी दिन कार्यशाला में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के खिलाफ बल्लबगढ़ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराकर उनका तबादला कर दिया गया।  

बल्लभगढ़ रोडवेज के जनरल मैनेजर लेखराज ने बताया कि लगभग 12 हज़ार 500 लीटर डीजल की वास्तव मे गड़बड़ी पाई गई है। जिसको लेकर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के खिलाफ बल्लभगढ़ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज करा कर उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। उक्त मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static