पार्टी की हार का मंथन करने पहुंचे दिग्विजय ने मुख्यमंत्री का बनाया निशाना

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 06:54 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ऑबरोय): इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा करनाल में सेल्फी लेने वाले युवक का मोबाइल पटकने संबंधी सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह एरोगेंस लोग हैं और घमंड इनके सिर चढ़कर बोल रहा है इन्हें कार्यकर्ताओं की भावनाओं और जनता के हितों से कुछ लेना-देना नहीं है। युमनानगर में कार्यकर्ताओं से हार का मंथन करने के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जन-जन की पार्टी बनाने के लिए जननायक जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भर में साइकिल यात्रा का आयोजन किया जाएगा और उन्होंने इनेलो जेजेपी के एक होने के संकेत भी दिए।

इनेलो सुप्रीमो द्वारा कुछ लोगों को गद्दार कहे जाने संबंधी पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वह हमारे मुखिया हैं बड़े हैं इसलिए उनके किसी भी बयान पर कोई कमेंट नहीं करेंगे। इनेलो जेजेपी गठबंधन संबंधी पूछे गए सवाल के संबंध में उन्होंने इसके संकेत देते हुए कहा कि हालांकि इस विषय में वह कुछ नहीं कहेंगे और इस पर बात करना बड़े बुजुर्गों का काम है। जेजेपी के चुनाव चिन्ह बदले जाने की अटकलों सबंधी पूछे गए सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि हम जल्द ही एक ऐसा चुनाव चिन्ह लाएंगे जो लोगों में लोकप्रिय होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static