कमजोर वर्ग के युवाओं को राजनीति में आने का अवसर देता है छात्र संघ चुनाव: दिग्विजय चौटाला

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 10:28 PM (IST)

हिसार(चंद्रशेखर धरनी): जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि 21वीं सदी में आयोजित होने वाला इनसो का 21वां स्थापना दिवस समारोह इतिहास रचेगा। उन्होंने कहा कि समारोह में हरियाणा से ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों से छात्र हिस्सा लेंगे। दिग्विजय ने कहा कि हिसार की अनाज मंडी में 6 अगस्त को सुबह 10 बजे आयोजित होने वाले इस स्थापना दिवस समारोह छात्र हुंकार रैली के दौरान छात्र हित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि समारोह में पहुंचने वाले सभी छात्र एकजुट होकर हरियाणा सरकार से प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव की मांग को दोहराएंगे। दिग्विजय ने कहा कि वर्ष 2018 में हरियाणा सरकार ने छात्र संघ के चुनाव का वादा किया था। अब सरकार को छात्र संघ चुनाव की घोषणा करके अपना वादा पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव के माध्यम से हर वर्ग के छात्रों को राजनीति में पदार्पण करने का अवसर मिलता है। वे शुक्रवार को हिसार में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो के स्थापना दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और विद्यार्थियों में इस समारोह को लेकर काफी उत्साह है। हिसार के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को न्योता दिया गया है। इस समारोह में इनसो के संस्थापक व जेजेपी के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित कई अन्य प्रदेशों के छात्र नेता अपनी ओजस्वी वाणी में छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।

पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो के स्थापना दिवस समारोह में बहुत से प्रसिद्ध गायक व कलाकार छात्रों का मनोरंजन करने के लिए आमंत्रित किए गए हैं। यो यो हनी सिंह, देसी रॉकस्टार एमडी, प्रांजल दहिया, गोल्डी गिल, एमसी स्क्वेयर, अल्फाज, गिरिक अमन व फाजिलपुरिया सहित कई कलाकार समारोह में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

दिग्विजय ने इनसो के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों के हितों के लिए काम करना इनसो का उद्देश्य है। इनसो के माध्यम से गरीब व आम घर के बच्चे को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इनसो राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के मामले में भी सक्रिय है। इनसो के सदस्यों ने नेत्रदान व अंगदान का संकल्प लेकर रिकॉर्ड बनाया हुआ है।

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static