एक्सपोज हो चुके अभय चौटाला, वजन कम करने को कर रहे यात्राः दिग्विजय चौटाला
punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 07:32 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_3image_19_22_028707896ddddd.jpg)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : जननायक जनता पार्टी के महासचिव दिग्विजय चौटाला शुक्रवार को रेवाड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने बाईपास स्थित जाट धर्मशाला में आयोजित छात्र संवाद सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने छात्रों एवं जेजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वहीं अपने संबोधन के दौरान दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी का छात्र संगठन इनसो ये मांग कर रहा है कि जल्द से जल्द छात्र संघ के चुनाव कराए जाएं। उन्होंने कहा कि वो सरकार का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि सरकार को अपने वादे याद दिलाने के लिए आवाज उठा रहे हैं। जिससे छात्र हितों के लिए छात्र संघ चुनाव कराए जाएं।
लोगों को पकड़कर फोटो खिंचा रहे अभय चौटालाः जेजेपी महासचिव
जेजेपी महासचिव चौटाला ने रेवाड़ी में इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि अभय चौटाला अपना वजन कम करने और स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए यात्रा कर रहे हैं। जो एक पार्ट टाइम यात्रा है। जिसे कभी कोई-कभी कोई करता है। उन्होंने कहा कि अभय चौटाला एक्सपोज हो चुके हैं और लोगों को जबरिया पकड़कर फोटो खिंचा रहे हैं।
निगम चुनाव में देरी से विकास कार्य रुकेः दिग्विजय चौटाला
दिग्विजय चौटाला ने गुरुग्राम और फरीदाबाद में होने वाले निगम चुनाव में देरी पर कहा कि सरकार को जल्द चुनाव कराने चाहिए। चुनाव भी विकास में रूकावट हैं। सरकार को चुनाव जल्द कराना चाहिए। क्योंकि चुनाव की वजह से विकास कार्य भी रुके हुए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)