गांव गुरावड़ा में दीपेंद्र हुड्डा ने लेफ्टिनेंट दीपिका यादव को दी श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 03:27 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को रेवाड़ी के गांव गुरावड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने लेफ्टिनेंट दीपिका यादव को अपने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश की बहादुर बेटियों में शामिल थी दीपिका यादव। पूरे देश को अपनी बेटी पर गर्व था। उन्होंने कहा कि दीपिका यादव ने एमबीबीएस करने के बाद भी फौज में जाने का निर्णय लिया ताकि वह अपने देश की रक्षा में तैनात रहे। साथ ही सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश की बेटियां धरने पर बैठी हैं पर असंवेदनशील और अहंकारी सरकार मौन धारण किए हुए है।
अहीर रेजीमेंट की मांग पर सरकार का कुठाराघात
उन्होंने कहा कि धरने पर बैठी बेटियों के साथ न्याय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी वर्ग सरकार के सामने अपनी मांगों को रखता है तो यह सरकार उन्हें अनसुना करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि पहरावर में ब्रम्हण समाज परशुराम जयंती मनाना चाहता था उन पर भी सरकार द्वारा अत्याचार किया गया। अहीर रेजिमेंट की मांग कर रहे लोगों पर भी सरकार कुठाराघात कर रही है।
धरती पुत्र अन्नदाता किसान को भी काफी लंबा संघर्ष सड़कों पर करना पड़ा और लाठियां खानी पड़ी। उन्होंने कहा कि हर वर्ग का सरकार ने तिरस्कार किया है। यह अहंकारी सरकार है। अब बेटियां धरने पर बैठी हैं तो सरकार उनका भी तिरस्कार कर रही है। उन्होंने कहा कि दो तीन राज्यों को छोड़कर पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण में है। इसके लिए देशवासी बधाई के पात्र हैं। कर्नाटक में चुनाव पर उन्होंने कहा कि निश्चित ही कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)