जलभराव से परेशान किसानों ने रोहतक-जींद रोड किया जाम, बोले- ड्रेन की सफाई ना होने के चलते घुस रहा पानी

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 03:46 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के लाखन माजरा कस्बे के आसपास स्थित गांवों में 2 दिन पहले हुई बरसात की वजह से खेतों और गांव में जलभराव हो गया है। इसी से गुस्साए ग्रामीण आज रोहतक जींद रोड पर उतर आए और लाखन माजरा के पास हाईवे को जाम कर दिया। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि जाम की सूचना मिलने के बाद महम से विधायक बलराज कुंडू भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि हर साल यही हालात किसानों के सामने आ जाते हैं और कोई सुनने वाला नहीं होता। वह इस मुद्दे को हरियाणा विधानसभा में भी उठाएंगे और सरकार से 50 हजार रुपए प्रति एकड़ के मुआवजे की मांग करते हैं। इस दौरान लाखन माजरा सबडिवीजन के एसडीओ भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि ड्रेनों की सफाई सही तरीके से करवाई गई थी,लेकिन ड्रेन में जलकुंभी और सरकंडे की वजह से समस्या पैदा हो गई। फिलहाल वह जल्दी पानी निकासी कराने का इंतजाम कर रहे है।

किसानों ने आरोप लगाया कि बरसात की वजह से यह जलभराव नहीं हुआ है। प्रशासन की लापरवाही की वजह से इस तरह के हालात पैदा हुए हैं। क्योंकि जिला प्रशासन की तरफ से ड्रेनों की सफाई नहीं करवाई गई। सिर्फ कागजातों में ही है सफाई दिखाई जाती है। उनकी फसल तो बर्बाद हो ही गई है। गांव में घुसे पानी की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस जाम के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट से पंजाब के कई शहरों में अमेरिका और कनाडा से आए एन आर आई को लेकर जा रही बस भी फंस गई। हालात को देखते हुए बस के ड्राइवर का गुस्सा भी सरकार पर फूट पड़ा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static