दिविता ने सीबीएसई में 96 फीसदी अंक प्राप्त करके जिले का किया नाम रोशन

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 05:59 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद की दिविता चौधरी ने सीबीएसई की 12वीं की परिक्षा में 96 प्रतिशत अंक लाकर जिले में टॉप किया है। इस खुशी के मौके पर दिविता के परिवार और आस-पास के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है दिविता की मानें तो वो हार्ट सर्जन बनकर देश के लोगों की सेवा करना चाहती है क्योंकी दिविता का मानना है कि ज्यादातर लोगों में हार्ट को लेकर परेशानियां आती हैं।

PunjabKesari, district, percent, CBSE, School

इस खुशी के मौके पर दिविता की मां ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई लिखाई में शुरू से अच्छी थी। 10वीं की परिक्षा में भी वो शत-प्रतिशत अंक लाकर स्कूल की टॉपर बनी थी। उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही इसकी स्पोर्ट कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Related News

static