डॉक्टर का अपहरण करने का प्रयास, पुलिस को दी शिकायत
punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 11:23 PM (IST)

पुन्हाना, (ब्यूरो): पिनगवां थाना से मात्र तीन सौ मीटर दूर सुबह सैर के लिए निकले एक डॉ के अपहरण करने का मामला सामने आया है। पीडि़त डॉक्टर ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से किसी तरह अपने आप को बचाया। घटना की शिकायत पिनगवां थाना में दी गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
डॉ यशपाल निवासी पिनगवां ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह सुबह रोजाना सैर करने के लिए जाता है। बुधवार को भी वह सुबह करीब 6 बजे नगीना-होडल रोड पर पैदल चल रहा था। जब वह वीटा प्लांट और पिनगवां थाने के बीच पहुंचा तभी एक बिना नंबर की केटा कार पीडि़त डॉक्टर के पास रुकी और कुछ नकाबपोश बदमाश उसमें से उतर कर उसका अपहरण करने का प्रयास लगे। पीडि़त डॉक्टर ने बताया की अज्ञात बदमाशों ने अपने चेहरे पर नकाब लगाया हुआ था जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई। डॉक्टर ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों के चंगुल से अपने आप को छुड़ाया और पास में जा रहे एक ट्रैक्टर चालक को रुकवाया। जैसे ही ट्रैक्टर रुका तो सभी कार सवार बदमाश मौके से भाग गए। डॉ ने अज्ञात कार सवार अपहरणकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वहीं कस्बेवासियों का कहना है कि घटना से मात्र तीन सौ मीटर दूर पिनगवां का पुलिस थाना है। थाना के बाहर पुलिस नाका भी लगाया हुआ है जहां हर समय एक दो पुलिस कर्मचारी मौजूद रहते है। वहीं थाना प्रभारी अजयवीर भड़ाना का कहना है की शिकायत मिली है जिस पर जांच की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई अमल में ले जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

महेंद्रगढ़ के युवक की कैंसर से मौत का मामला: विभाग ने कहा, मरीज के इलाज की पूरी कोशिश की

Nawada News: ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर में दो लोगों दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल

Etawah News: जब पानी के बीचों-बीच फंसी रोजवेज बस में सवार यात्रियों की जान.....

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात