डॉक्टर की लापरवाही, डिलीवरी के दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद फैला इंफेक्शन, काटना पड़ा हाथ

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 02:32 PM (IST)

टोहाना(सुशील) : टोहाना के नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला के हाथ पर इंजेक्शन लगाने के बाद इंफेक्शन हो गया। जिसके बाद महिला को बचाने के लिए डाक्टरों को उसका हाथ काटना पड़ा। महिला के जेठ ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को शिकायत भेजी है। 

जानकारी अनुसार धारसूल कलां निवासी बलराज सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके छोटे भाई देशराज की पत्नी सुदेश कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर बीती एक मई को गांव की आशा वर्कर को साथ लेकर टोहाना के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया था। डिलीवरी से पहले सुदेश कुमारी के बाएं हाथ की नस में इंजेक्शन लगाया गया। वहीं टीका लगाने के बाद उसकी बाजू में दर्द होना शुरू हो गया। दर्द ठीक न होने पर पीजीआई चंडीगढ़ ले गए। जहां उसका हाथ काटकर बाजू काे बचा लिया। इस बारे में डॉ. सचिन ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि इंजेक्शन स्टाफ नर्स लगाती है। कई बार इंजेक्शन रिएक्शन कर जाता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static