Haryana doctors strike: सरकार से डॉक्टरों की वार्ता विफल, दूसरे दौर की बातचीत के लिए बुलाया...यथास्थिति रहेगी हड़ताल

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 07:34 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धऱणी): हरियाणा में सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर आज सुबह 8 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इस दौरान अस्पतालों में किसी मरीज की जांच नहीं हो रही, वहीं OPD भी ठप है। केवल आपात सेवाएं ही बहाल हैं। इनमें इमरजेंसी, ट्रॉमा सेंटर और पोस्टमार्टम हाउस चल रहे हैं। हड़ताल खत्म करवाने के लिए मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने एचसीएमएसए के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश ख्यालिया के नेतृत्व में 6 डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की। 

डॉक्टरों एवं मुख्य सचिव के बीच चल रही मीटिंग खत्म हो गई। करीब 5 घंटे चली बैठक किसी भी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाई। पहले दौर की बैठक बेनतीजा रहने के बाद दूसरे दौर की बैठक के लिए डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल को बुलाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने डॉक्टरों की मांग पर एक करोड़ की जगह 50 लाख के बॉन्ड का नोटिफिकेशन जारी किया है। हालांकि अन्य मांगों पर फैसला नहीं हुआ। जिसके कारण डॉक्टरों की हड़ताल यथास्थिति जारी रहेगी।  डॉक्टरों की दूसरे दौर की वार्ता में स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी भी शामिल होंगे।

 डॉक्टरों की मांगे-

  • पहली मांग डॉक्टरों के लिए एक विशेषज्ञ कैडर का किया जाए गठन
  • दूसरी मांग SMO की सीधी भर्ती पर तुरंत लगाई जाए रोक 
  • तीसरी मांग 1 करोड़ से 50 लाख हो पीजी के लिए बांड राशि 
  • चौथी मांग गतिशील सुनिश्चित कैरियर प्रगति (ACP) योजना हो लागू

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static