डॉक्टरों की लापरवाही, दांए की जगह बाएं गुर्दे का किया ऑपरेशन

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 11:23 AM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो): शहर के निजी अस्पतालों में एक बार फिर से लापरवाही का मामला सामने आया है। इस बार सिविल लाइंस स्थित पुष्पांजलि अस्पताल में मरीज के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें कहा गया है कि अस्पताल के डाक्टरों ने मरीज के दाएं गुर्दे की जगह बांए गुर्दे से छेड़छाड़ की। जिसकी वजह से उसके पेट से लगातार खून का रिसाव हो रहा है। घटना के संबंध में जब पीड़ित ने अन्य अस्पताल में संपर्क किया तो पता चला कि मरीज के साथ जमकर लापरवाही की गई है। उसके दाईं ओर गुर्दे की पथरी की जगह बाईं ओर के गुर्दे को छेड़़ दिया गया। बाद में दाईं ओर के गुर्दे का भी आपरेशन किया गया। इससे पेशेंट के पेट से खून का जबरदस्त रिसाव होने लगा। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त को लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की है। 

अपनी शिकायत में पेशे से वकील अजय कुमार ने बताया है कि उसने अपनी पत्नी शीला देवी को पथरी की दिक्कत पर 27 मई को पुष्पांजलि अस्पताल में दाखिल कराया था। जहां 28 मई को उसका आपरेशन अस्पताल के चिकित्सक डा. एसपी यादव से कराने की बात कही। जिसके बाद मरीज को आपरेशन के लिए थिएटर में ले जाया गया। आरोप है कि आपरेशन थिएटर में डा. एसपी यादव की जगह उनकी पत्नी ने आपरेशन किया। डाक्टर तो मोबाईल पर बात करते रहे। मरीज के दाईं ओर के गुर्दे में पथरी थी। आरोपों के मुताबिक यहां चिकित्सक की पत्नी की लापरवाही से दाईं की जगह बाईं ओर की गुर्दे को छेड़ दिया गया। जब यह बात पता चली की दाईं ओर जगह बाईं ओर के गुर्दे का पंचर कर दिया गया है तो जल्दी-जल्दी दाई ओर में आपरेशन कर दिया गया।  जबकि, चिकित्सकों की माने तो दोनों गुर्दों को एकसाथ नहीं छेड़ा जा सकता। इतना ही नहीं जब मरीज बाहर आया तो तीमारदारों ने देखा की उसके पेट से लगातार खून का रिसाव हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static