Haryana के इस जिले में कुत्तों का कहर, 40 भेड़ों को उतारा मौत के घाट...15 मेमनों ने भी तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 11:06 AM (IST)
कुरुक्षेत्र: सी.एम. सिटी लाडवा के गांव मसाना में बुधवार की रात आवारा कुत्तों ने बाड़े में बैठी करीब 40 भेड़ों को निशाना बनाकर मौत के घाट उतार दिया। पीड़ित भेड़ पालक देवराज ने बताया कि वह बाड़े के पास ही झोंपड़ी में सो रहा था।
रात को करीब साढ़े 12 व 1 बजे के बीच दर्जन के करीब आवारा कुत्तों के झुंड ने बाड़े के अंदर घुसकर भेड़ों पर हमला कर दिया। तो उनके भेड़ों का शोर सुनकर जैसे ही उसकी आंख खुली तो आवारा कुत्ते भेड़ों को नोच रहे थे। उसने जैसे ही कुत्तों को ललकारा तो कुत्ते फरार हो चुके थे। कुछ भेड़ों ने तो उनके सामने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। उन्होंने इसकी जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी। आवारा कुत्तों के शिकार से 25 भेड़ें व 15 मेमने दम तोड़ चुके थे। इसके अलावा आधा दर्जन के करीब भेड़ें घायल हो चुकी थीं।
देवराज ने बताया कि कुत्तों द्वारा भेड़ों के मारने से उनका काफी आर्थिक नुकसान हो गया है। उसने जिला ब्लॉक समिति पिपली के चेयरमैन विक्रम जीत क सिंह चीमा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देवराज का ढांढस बंधाते हुए 2 लाख रुपए दिए। आ ग्रामीणों ने बताया कि पशु पालन विभाग से डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और घायल व अन्य भेड़ों व का टीकाकरण किया लेकिन उनके पास मौके पर 20 रैबीज की दवाई उपलब्ध नहीं थी।