हरियाणा में हेड कांस्टेबल को ले डूबा घरेलू कलेश; नहर में मिला शव, पत्नी व दो अन्य पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 08:40 PM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा): हरियाणा में 4 जुलाई को हरियाणा पुलिस के जवान ने घरेलू कलह के चलते रोहतक के पास से गुजरने वाली जेएलएन नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नहर में पुलिस के जवान के शव को नहर में तलाशने के लिए सर्च अभियान चलाया गया था।

 

वहीं शनिवार को झज्जर के गांव बाकरा के पास से गुजरने वाली नहर में पुलिस की जवान का शव मिला है। नहर में शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर की नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया।

 

10 साल से रोहतक में तैनात था मृतक

 

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 48 वर्षीय संजय पुत्र दलीप निवासी गांव बुटाना कुंडू जिला सोनीपत के रूप में की गई है। मृतक संजय हरियाणा पुलिस का जवान था और रोहतक पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। मृतक शादीशुदा था, जिसका एक 13 साल का बेटा और एक 5 साल की बेटी है और मृतक अपने परिवार के साथ सनसिटी सेक्टर 35 में रहता था और मृतक संजय 20 साल पहले हरियाणा पुलिस में सेवाएं देने के लिए भर्ती हुआ था और फिलहाल करीब 10 साल से रोहतक में तैनात था।

 

झज्जर के बेरी थाना से आए जांच अधिकारी एसआई जयकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि बाकरा गांव के पास से गुजरने वाली नहर में शव मिला था। जो हमारे पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल था संजय पुत्र दलीप सिंह निवासी जिला सोनीपत और ये सनसिटी सेक्टर 35 रोहतक में अपने परिवार के साथ रहता था और इसकी पत्नी भी टीचर की नौकरी करती है और इसने घरेलू कारणों के चलते जेएलएन JLN में कूदकर आत्महत्या कर ली और इस बारे में रोहतक थाने में आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए मृतक की पत्नी व अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल झज्जर पुलिस ने मृतक भाई डॉ राम रूप के बयान पर 194 की कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर झज्जर की नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static