Double Murder In Haryana: बाइक पर जा रहे थे पिता-पुत्र, तभी स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां, मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 01:22 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के खरखौदा बाइपास पर थाना कलां चौक के पास स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने बाइक पर जा रहे पिता-पुत्र को गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद भागते समय हमलावरों की स्कॉर्पियो फ्लाईओवर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। जिस पर तीन-चार हमलावर एक युवक की बाइक छीनकर उस पर सवार होकर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव गोपालपुर निवासी मोहित अपने पिता धर्मबीर के साथ शुक्रवार सुबह खरखौदा की तरफ जा रहे थे। जब वह सुबह करीब पौने दस बजे खरखौदा बाइपास पर थाना कलां चौक के पास पहुंचे तो तभी स्कॉर्पियो सवार तीन-चार युवक आए और उन्होंने पिता-पुत्र को गोलियां मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर भागने लगे तो उनकी स्कॉर्पियो फ्लाईओवर से टकरा गई। इस पर युवक गाड़ी से उतरे और वहां से जा रहे तुर्कपुर गांव के सुरेश को रुकवा लिया। वह सुरेश की बाइक छीनकर उस पर सवार होकर भाग गए।जानकारी मिली है कि मोहित पर करीब एक साल पहले भी जानलेवा हमला हो चुका था, जिसमें उसे गोली लगी थी। उस समय वह बच गए थे। पुलिस का मानना है कि पुरानी रंजिश के चलते ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है। धर्मबीर और मोहित दोनों बाइक से किसी जरूरी काम से खरखौदा की ओर जा रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। मोहित पर भी हत्या का आरोप लगा था। उस पर गांव के युवक की हत्या का आरोप लगा था। घटना की सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस, क्राइम यूनिट और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सोनीपत भिजवाएगी।

मामले में जानकारी देते हुए  डी सी पी नरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि खरखोदा बाईपास पर थाना कला चौक पर पिता पुत्र को गोली मारी गई है।गोली लगने से धर्मवीर और उसके बेटे मोहित की मौत हुई है।मामले में गहनता से जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static