डबल मर्डर मिस्ट्री मामले में अभी पुलिस के हाथ नहीं लगी सफलता

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2017 - 04:02 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह):सिरसा जिला के गांव चौटाला स्थित किन्नू प्लांट में बीते दिनों हुई डबल मर्डर मिस्ट्री अभी तक सुलझी नहीं है। पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। गांव चौटाला के लोग आज इस मामले में न्याय की गुहार लगाने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे। यहां इन लोगो को आश्वासन मिला कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। ग्रामीण महावीर ने कहा कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। महावीर ने कहा कि उस दिन पुलिस भी लेट पहुंची न ही पुलिस ने इलाके में किसी से पूछताछ की। वहीँ ग्रामीणों का कहना है की पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वासन दिया है की जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे। 

गौरतलब है कि सिरसा ज़िला के चौटाला गांव में 11 जनवरी की रात को इनेलो नेता के किन्नू वैक्सिंग प्लाट पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना से कुछ देर पहले ही इनेलो नेता प्रदीप गोदारा अपने प्लांट के अंदर चले गए थे, जिस वजह से उनकी जान बच गई। इस हादसे में अमित और सतबीर की मौत हो गई थी। घटना के इनते दिन बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। हालांकि पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static