Haryana News: सोनीपत में अचानक दर्जनों लोगों की तबियत बिगड़ी, एक की मौत, कईयों की हालत नाजुक

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 04:41 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के अग्रसेन चौक पर स्थित एक कॉलोनी में देर रात अचानक दर्जन भर से ज्यादा स्थानीय लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। सभी मरीजों को एक के बाद एक सोनीपत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन वह भी उसी कॉलोनी का रहने वाला था, जहां से अन्य मरीज आए थे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार मरीज सारे सोनीपत के अग्रसेन चौक पर स्थित एक कॉलोनी के ही स्थानीय निवासी है और ये लगभग सभी एक ही बीमारी से ग्रस्त है। इनको रात को उल्टी और पेट खराबी की समस्या आ रही थी, तब आनन फानन में ये सभी यहां पहुंचे, तभी कॉलोनी के एक शख्स ने इलाज के दौरान उल्टी और पेट खराबी के कारण दम तोड़ दिया। हालांकि अभी तक उसके शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। 

वहीं, बीमारी से पीड़ित कुछ मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रोहतक के पीजीआई रेफर कर दिया गया है, जबकि बाकी का इलाज सिविल अस्पताल में जारी है। भर्ती मरीजों में ज्यादातर बच्चे और वयस्क शामिल हैं, जिनमें उल्टी और पेट खराबी की शिकायतें सामने आईं। मरीजों के परिजन इस बीमारी के पीछे दूषित पीने के पानी को कारण बता रहे हैं।

सोनीपत आपातकाल विभाग के डॉक्टर भी इस मामले को लेकर हैरान और चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि एक ही कॉलोनी से इतने मरीज अचानक क्यों आए, यह चिंताजनक है और तुरंत पानी की जांच कराना जरूरी है। डॉक्टरों ने बताया कि देर रात एक साथ उल्टी और पेट खराबी के मामले अस्पताल में पहुंचे, जिनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य का इलाज जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static