जींद में ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबने से चालक की मौत, तूड़ा बेचकर लौट रहा था मृतक

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 03:19 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद के नेशनल हाइवे 352-A पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें चालक की ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय रवि के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस ने परिजनो के आधार पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक के पिता ने बताया की उसका बेटा रवि 23 फरवरी को ट्रैक्टर-ट्राली में बेचकर नोएडा की साइड से घर लौट रहा था तो जब वह जींद के पास नेशनल हाइवे से आ रहा था तो अचानक आवारा पशु आने से ट्रैक्टर-ट्राली खाई में पलट गया और रवि ट्रैक्टर के नीचे दब गया। पुलिस ने ही हमें इसके बारे में सूचना दी। जिसके बाद परिजन जींद के सरकारी अस्पताल में पहुंचे।

PunjabKesari

एक बेटे का पिता था मृतक

परिजनों ने बताया कि पुलिस ने उन्हें बताया कि कोई अवारा पशु आने से बैलेंस बिगड़ गया और रवि उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा रवि का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होनें बताया कि वे दो भाई थे, जिसमें मृतक बड़ा था। जिसकी शादी 6 साल पहले पहले हुई थी। जिसका एक बेटा भी है।

PunjabKesari

जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि हमें डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि जींद के NH 352 A पर ट्रैक्टर पलटा हुआ है और उसके नीचे एक आदमी दबा हुआ है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो चालक ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ था। तुरंत निकालकर सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना ट्रैक्टर के आगे आवारा पशु आने से हुई है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static