Gohana: नकली वीटा घी कांड में बड़ा एक्शन, लाइनहाजिर गोहाना शहर थाना प्रभारी व ए.एस.आई. निलंबित

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 10:34 AM (IST)

गोहाना (ब्यूरो) : नकली वीटा देसी घी प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई न करने और भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतों के बाद पुलिस विभाग ने शहर थाना गोहाना के प्रभारी अरुण कुमार और ए. एस. आई. संदीप को 3 दिन पूर्व लाइन हाजिर करने के बाद आज निलम्बित कर दिया है।

यह मामला गत 10 दिसम्बर का है, जब शहर थाना गोहाना पुलिस ने खंदराई मोड़ के पास से जींद की गुरुद्वारा कॉलोनी निवासी सुनील कुमार को कार में जींद से नकली वीटा देसी घी लाते गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मौके पर वीटा मिल्क प्लांट, जींद के गुणवत्ता नियंत्रक सहायक प्रबंधक को बुलाकर जांच करवाई थी। उक्त कार में वीटा मार्का के करीब 450 लीटर देसी घी के पैकेट बरामद किए गए, जो जांच में नकली पाए गए। सुनील कुमार से पूछताछ के बाद इस गिरोह से जुड़े जींद के राजेंद्र नगर निवासी फैक्ट्री मालिक नंदकिशोर को भी गिरफ्तार किया गया। इसके बावजूद आरोप है कि मामले में पुलिस ने प्रभावशाली और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई।

इसी प्रकरण को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों को लिखित शिकायत मिली, जिसमें आरोप लगाया गया कि एस.एच.ओ. अरुण कुमार और ए.एस.आई. संदीप भ्रष्टाचार के बलते मामले को जानबूझकर कमजोर कर रहे हैं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने पहले दोनों को लाइनहाजिर किया। प्राथमिक जांच में आरोपों को गंभीर पाए जाने पर अब उन्हें निलंबित करते हुए इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static