हादसे में मासूम ने गवाई जान, अचानक ढही मजार की दीवार...11 साल के बच्चे की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 02:00 PM (IST)

गन्नौरा: गांव अगवानपुर में शुक्रवार एक पीर की मजार की जर्जर दीवार अचानक गिर गई। इससे पास ही अलावा सेंक रहे तीन बच्चों में से एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। इस संबंध में पुलिस को कोई सूचना या शिकायत नहीं दी गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि पीर के मजार की दीवार काफी पुरानी थी। इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। शुक्रवार को अचानक यह ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। जब यह घटना घटी तो समीप तीन बच्चे अलावा सेंक रहे थे।

मलबे में दबने से तीनों बच्चे घायल हो गए। परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में तीनों को लेकर सोनीपत के नागरिक अस्पताल में पहुंचे। यहां 11 साल के उज्ज्वल को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों का उपचार जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static