करनाल में दर्दनाक हादसा: पश्चिमी यमुना नहर में पैर फिसलने के कारण डूबे 2 दोस्त, अभी तक नहीं लगा सुराग
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 11:20 AM (IST)

करनाल: करनाल के गोगड़ीपुर गांव के पास देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया।आनंद विहार कालोनी के रहने वाले दो दोस्त पश्चिमी यमुना नहर में पैर फिसलने के कारण डूब गए।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया ।
घटना की जानकारी देते हुए मधुबन थाना प्रभारी गौरव पूनिया ने बताया, कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि दो बच्चे नहर में डूब गए हैं।जांच अधिकारी ने बताया तीसरे बच्चे ने हमे जानकारी देते हुए बताया नहर किनारे से उनका पैर फिसल गया और तेज बहाव में वह बह गए। दोनो बच्चे आनंद विहार के रहने वाले हैं। दोनो बच्चे नौवीं में पढ़ते थे। उन्होंने बताया निजी गोताखोरों से सर्च ऑपरेशन चलाया है लेकिन कामयाबी नहीं मिली
पहले कहा जा रहा था कि सेल्फी लेते हुए बच्चे पानी में गिरे लेकिन परिवार ने सेल्फी वाली बात से साफ इनकार किया है और कहा कि बच्चों में से एक पहले नहर में गिरा था, जबकि दूसरे ने उसे बचाने के लिए छलांग लगाई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलते ही परिजन, ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गए। गोताखोर कर्ण और उनकी टीम को भी तुरंत बुलाया. उन्होंने नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में अंधेरा बढ़ने और पानी का बहाव तेज होने के कारण तलाश रोकनी पड़ी।