नशे की लत को पूरा करने के लिए दो दोस्तों ने चुराए 15 लाख के मोबाइल, पुलिस ने दोनों को दबोचा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 06:17 PM (IST)
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के पुराना बस स्टैंड पर मंगलवार देर रात को मोबाइल की दुकान में हुई चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनसे चोरी किये हुए मोबाइल भी बरामद कर किए गए हैं। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।
जानकारी के अनुसार गोहाना के गढ़ी गांव के रहने वाले दो दोस्तों ने मिलकर कल देर रात गोहाना पुराना बस स्टैंड पर एक मोबाईल शॉप में चोरी की थी। आरोपी दुकान के पीछे का गेट तोड़कर दुकान में रखे करीब 15 लाख के मोबाइल ले जाने में कामयाब हुए हो गए। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गोहाना सोनीपत रोड़ से गिरफ्तार किया है।
दोनो हैं पड़ोसी
गोहाना ACP ऋषिकांत ने बताया कल 16 दिसंबर की रात को दो चोरों ने 15 लाख के कीमत के मोबाइल चोरी किए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी के 19 मोबाइल बरामद किए है। ACP ने बताया दोनों ने शराब के नशे में ही चोरी की है। दोनों नशे के आदी हैं और दोनों ही पड़ोसी भी हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)