सिगरेट पीने के बहाने नशा तस्कर पुलिस कस्टडी से हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 11:10 AM (IST)

सिरसा: नशा सप्लाई मामले के आरोपी को सिरसा के कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर पहुंची हिमाचल प्रदेश के पुलिस जवानों को चकमा देकर एक आराेपी फरार हो गया। आरोपी सिगरेट पीने के बहाने दुकान पर रुका तो उसने मौका मिलते ही पुलिस जवान को धक्का दे दिया और मौके से फरार हो गया।  
 

जानकारी के अनुसार नशा सप्लाई करने के मामले में हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में पकड़ा गया सिरसा के बेगू रोड निवासी विजय को सिरसा कोर्ट में पेश करने के लिए शिमला पुलिस के पांच-छह जवान बीते दिन सिरसा में पहुंचे थे। रात को वह डबवाली रोड स्थित लालबत्ती चौक के एक होटल में ठहर गए। सुबह करीब 10 बजे कोर्ट में पेश करने से पहले आरोपी ने पुलिस से सिगरेट की मांग की, जिसके पश्चात पुलिस का एक जवान उसके साथ होटल से बाहर आ गया। मौका मिलते ही आरोपी ने उक्त जवान को धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस के जवानों ने उक्त आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी नहीं पकड़ा जा सका।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

Recommended News

static