एंटी नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, चूरा पोस्त व अफीम बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 08:32 AM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रौर) : कुरुक्षेत्र एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो नशा तस्करों को 75 किलो चूरा पोस्त व 5 किलो अफीम सहित काबू किया है। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बाकायदा प्रेस वार्ता आयोजित कर नशे के इस बड़े जखीरे का खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि नशे का कारोबार करने वाले यह लोग राजस्थान से नशे की बड़ी खेप लाकर बेचने का काम करते थे और जल्द ही इनके तार किन-किन लोगों से जुड़े हैं। आखिर यह कब से यह गोरखधंधा कर रहे थे और किन-किन लोगों को यह नशे की खेप बेच रहे थे उनका भी पता लगाया जाएगा।

बताया जा रहा है कि दोनों चीजों का बाजारी भाव करीब 12 लाख है। गिरोह का सरगना अभी पुलिस की गिरफ्त मैं नहीं आया है। दोनों तस्करों को अदालत में पेश कर उनका रिमांड लेकर उनका सारा नेटवर्क खंगाला जाएगा।  सूत्रों के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि जिला में नशे की बड़ी सप्लाई आ रही है जिस आधार पर जाल बिछाया गया वह एक ट्रक को तलाशी के लिए रोका गया तो उस ट्रक में से 5 किलो अफीम व 75 किलो चूरा पोस्त मिला। जिस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को काबू किया। पूछताछ में पता चला कि त्योडा शाहबाद निवासी ने इस नशे के सामान को मंगाया था जोकि बाजार मे बेचा जाना था पुलिस उसे भी शीघ्र ही काबू करने की फिराक मैं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static