Kaithal: साइबर सेल की टीम ने 23 लोगों के गुम मोबाइल किए बरामद, लौटाए वापस

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 11:20 AM (IST)

कैथल: स्पेशल मुहिम के तहत साइबर सैल कैथल पुलिस ने 24 व्यक्तियों के गुम हुए महंगे मोबाइल ट्रेस आउट करके बरामद कर लिए गए, जिन्हें शुक्रवार की सुबह डीएसपी गुरविंदर सिंह ने कार्यालय में उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया गया। बरामद किए गए सभी 24 मोबाइल करीब 3 लाख 84 हजार रुपए से ज्यादा मूल्य के आंके गए हैं। अपने गुम हो चुके मोबाइल मिलने की उम्मीद गंवा चुके लोगों ने पुलिस का आभार जताया। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी उपासना के आदेश की पालना करते हुए साइबर सेल इंचार्ज एएसआई सतबीर सिंह की अगुवाई में साइबर सेल ने गुम हुए मोबाइलों के मामलों की जांच के दौरान हरियाणा के विभिन्न स्थानों से उन व्यक्तियों को ट्रेस किया, जो उक्त गुम हुए मोबाइलों को लावारिश हालात में मिलने उपरांत यूज कर रहे थे, जिनके कब्जे से नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत पुलिस ने 24 मोबाइल जब्त कर लिए थे। डीएसपी गुरविंदर सिंह ने कहा कि किसी व्यक्ति का मोबाइल गुम होने की शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static