मुहिम ड्रग्स फ्री हरियाणा: लाइव छापेमारी में चरस, गांजा, हेरोईन बरामद (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 10:21 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): ड्रग्स फ्री हरियाणा बनाने की मुहिम को लेकर आज रोहतक पुलिस ने रैनक और करतारपुरा कॉलोनी में छापेमारी कर करीबन डेढ़ सौ ग्राम चरस, गांजा और हेरोइन बरामद की है। इसके साथ पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिनमें दो महिलाएं शामिल है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और हरियाणा को नशा मुक्त बनाया जाएगा।

PunjabKesari, raid

डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि सूचना के आधार पर यहां छापेमारी की गई है जो कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि इन कालोनियों में सरेआम नशा बेचा जा रहा है। पुलिस ने टीम बनाकर भारी पुलिस बल के साथ कॉलोनी में छापेमारी की। मौके से नशीला पदार्थ व इंजेक्शन बरामद किए हैं।

PunjabKesari, afeem

गौरतलब है कि रोहतक पुलिस ने नशे के खिलाफ एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया था, जिसमें नशे का कारोबार करने वालों के बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और मुहिम के तहत छापेमारी की जाएगी।

PunjabKesari, raid


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static