नशे में धुत युवक ने साथियों को बुलाकर बस कंडक्टर को धुना

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 08:42 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): सेक्टर-9 थाना एरिया में शराब के नशे में धुत युवक द्वारा साथियों के साथ मिलकर बस कंडक्टर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बस कंडक्टर ने शराब के नशे में धुत युवक को बस से नीचे उतरने के लिए कहा था। पूरी वारदात बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बस कंडक्टर की शिकायत पर सेक्टर-9 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में राजेश कुमार ने बताया कि वह गुरुग्राम महानगर शहरी बस लिमिटेड की गुरुगमन बस में कंडक्टर है। उसकी ड्यूटी रूट नंबर 212डी पर लगी हुई है। वह 2 जुलाई को अपनी ड्यूटी पर था। इसी दौरान जो शराब के नशे में धुत युवक शीतला माता मंदिर से बस में चढ़ गया। कंडक्टर राजेश ने युवक को बस से नीचे उतरने के लिए कहा। जब वह नीचे नहीं उतरा तो कंडक्टर ने उसे बस में सबसे पीछे जाकर बैठने के लिए कहा। राजेश ने पुलिस को बताया कि जब बस सेक्टर-4-9 चौक पर पहुंची तो वह व्यक्ति उठकर आगे आ गया। वह ड्राइवर व कंडक्टर से गाली गलौज करने लगा।

 

वहीं युवक ने अपने साथियों को फोन कर दिया। बसई तालाब के पास बस पहुंची तो युवक ने नीचे उतरने की बात कही। जैसे ही ड्राइवर ने बस रोकी तो पहले से मौजूद युवक के साथी बस में चढ़ गए और कंडक्टर के साथ मारपीट करने लगे। ड्राइवर प्रवीण ने कंडक्टर को उन युवकों से बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। कंडक्टर राजेश का कहना है कि मारपीट के दौरान उसके पास मौजूद करीब 5 हजार रुपए भी गिर गए। पूरा घटनाक्रम बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static