27 नवंबर को हरियाणा में ड्राई डे, ठेके रहेंगे बंद, बार और होटल में भी नहीं परोसी जाएगी शराब
punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 08:27 PM (IST)

डेस्क: प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीन चरणों में जिला परिषद और ब्लॉक समितियों के लिए हुए मतदान की गणना के चलते 27 नवंबर को ड्राई डे रहेगा। इसी दिन राज्य के सभी जिलों में मतों की गणना होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा। वोटिंग को देखते हुए राज्य की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
इसी के साथ होटल और बार में भी शराब नहीं परोसी जाएगी। पंचायत चुनाव की काउंटिंग को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। इन आदेशों की उल्लंघन करने वालों पर 6 महीने की जेल के साथ ही भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)