एक्शन मोड में 'गब्बर': घरौंडा DSP व पानीपत का सिपाही निलंबित, कई जिले के कप्तानों के खड़काए फोन
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 09:02 PM (IST)

अंबाला( अमन कपूर): गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को अंबाला कैंट के लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया। इस दौरान रेस्ट हाउस में काफी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर गृहमंत्री अनिल के जनता दरबार में पहुंचे। वहीं जनता दरबार में एक्शन मोड में गृहमंत्री दिखे। करनाल में फौजी पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले का अनिल विज ने संज्ञान लेते हुए घरौंडा के डीएसपी मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस दौरान एक पुलिस कॉस्टेबल पर गाज गिर गई।
मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी द्वारा पूर्व सूबेदार पर चार फर्जी मुकदमें दर्ज किए गए थे। जिसकी जांच रिपोर्ट डीएसपी के खिलाफ आई थी। इस दौरान गृहमंत्री ने करनाल जिले से अधिक शिकायतें मिलने पर सख्त लहजे में कहा कि जल्द व्यवस्था करो, नहीं तो मैं सुधारूंगा। यदि कहीं पुलिस का हस्ताक्षेप पाया गया तो बख्शूंगा नहीं।
विज के जनता दरबार में करनाल से आए रिटायर्ड सूबेदार मेजर ने घरौंडा पुलिस पर ने आरोप लगाया कि उसके खिलाफ फर्जी मारपीट व अन्य मामले दर्ज किए गए हैं। इसकी शिकायत उसने पूर्व में भी गृह मंत्री अनिल विज से की थी। मामले में पहले एक एक ASI और सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई थी। जिस पर गृहमंत्री ने आज DSP मनोज कुमार के निलंबन के आदेश दिए।
सिपाही को निलंबित करने का दिया आदेश
वहीं ‘गब्बर’ के जनता दरबार में पानीपत से आई महिला कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे छोड़कर चला गया है। ससुराल पक्ष द्वारा उसे नहीं रखा जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति पुलिस विभाग में सिपाही है और वह बीते एक वर्ष से ड्यूटी पर भी नहीं गया। जिसके बाद गृहमंभी ने महिला के पति जो सिपाही उसकी जानकारी पुलिस विभाग के अधिकारियों से ली। इसके बाद उसे निलंबित कर दिया।
रोहतक भिवानी करनाल एसपी का खड़का फोन
इस दौरान भिवानी, करनाल और रोहतक से आए फरियादियों की फरियाद सुनकर इन जिले के पुलिस अधिक्षकों को फोन कर संबंधित की शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए। विज के दरबार में भिवानी से आए एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी को एक गैंग ने अहरण कर लिया है। जिसके पर विज ने भिवानी एसपी को फोन लगाकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार करनाल से आए फरियादी ने पुलिस चौकी में ही दूसरे पक्ष द्वारा उनसे मारपीट के आरोप लगाए। जिस पर मंत्री विज ने एसपी करनाल को फोन कर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं रोहतक से पहुंची अनू किन्नर ने बताया कि 4 गुटों में गैंगवार चल रही है। किन्नर उर्मिला के गुंडे लगातार हमला कर रहे हैं। गृहमंत्री ने SP रोहतक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वकीलों की शिकायत पर रेवाड़ी SP को कार्रवाई को कहा
रेवाड़ी बार एसोसिएशन से विज के दरबार में आए वकीलों के दल ने पुलिस के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि वकीलों से मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बल्कि पुलिस स्टाफ ने वकील के साथ मारपीट एवं अभद्रता की। जिसके बाद रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक गृहमंत्री तत्काल प्रभाव से मामला दर्ज आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
आरोपियों को बचा रही पलवल पुलिस
वहीं आए एक व्यक्ति ने बताया की उसकी बेटी को एक युवक लेकर फरार हो गया है। लड़की अभी नाबालिग है, इसके बावजूद आरोपी ने किसी मंदिर में शादी कर ली है। उसके बाद में लड़की ने युवक के खिलाफ रेप के आरोप लगाए थे। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था। जिसके बाद लड़की की अश्लील फोटो आरोपी ने वायरल करने की धमकी दी थी। जिसके बाद किशोरी ने आत्महत्या कर लिया था। सुसाइड नोट में आरोपियों के नाम भी लेकिन पुलिस आरोपियों को बचा रही है। जिसके बाद गृहमंत्री ने SP पलवल को कॉल करके तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कबूतरबाजी के मामले में विज ने SIT को ट्रांसफर किया केस
पंचकूला से पहुंची युवती ने गृह मंत्री को बताया कि एजेंट ने फर्जी वीजा लगाकर उसके भाई को मलेशिया भेज दिया है, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब एजेंट कह रहा है कि 2 लाख देंगे तो आपके भाई को जिंदा लौटा देंगे। जिसके बाद महिला ने कहा कि उसने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन 2.6 माह से पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। शिकायत का संज्ञान गृह मंत्री अनिल विज ने मामले की जांच SIT को सौंप दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)