इंद्री में अवैध कॉलोनियों पर DTP की कार्रवाई, सड़कें की ध्वस्त, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 07:13 PM (IST)
इंद्री (मेनपाल कश्यप) : करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र में तेजी से विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ मंगलवार को डीटीपी विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए मुरादगढ़ रोड पर दो कॉलोनियों में बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीम ने भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीनों से कॉलोनियों के अंदर बनाई गई पक्की सड़कों को ध्वस्त कर दिया।
डीटीपी अधिकारी गुंजन वर्मा ने बताया कि विभाग को क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काटे जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जांच के बाद यह कार्रवाई की गई। मुरादगढ़ रोड पर लगभग 8 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही 2 अवैध कॉलोनियों की सभी सड़कों को तोड़ दिया गया है। वहीं इंद्री–कुरुक्षेत्र मार्ग पर डेढ़ एकड़ में काटी जा रही एक और अवैध कॉलोनी के मामले में नोटिस जारी कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि शहर में अवैध कॉलोनियों को किसी भी स्थिति में पनपने नहीं दिया जाएगा। कई मामलों में पहले ही मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। यदि इसके बाद भी कोई व्यक्ति अवैध कॉलोनी में निर्माण कार्य करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें, ताकि किसी भी तरह की आर्थिक हानि से बचा जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)