डीटीपी ने डीएलएफ फेज-3 में किया पीजी को सील
punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 06:30 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): जिला नगर योजनाकार विभाग ने अवैध रूप से बने पीजी को सील कर दिया है। विभाग ने यह कार्रवाई भारी पुलिसबल की मौजूदगी में की है। विभाग को रिहायशी क्षेत्र में कमर्शियल गतिविधि किए जाने की शिकायत सीएम विंडो के माध्यम से प्राप्त हुई थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
जिला नगर योजनाकार मनीष यादव ने बताया कि कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर एटीपी दिनेश सिंह को नियुक्त किया गया था। सीएम विंडो पर ओसी नियमों के वॉइलेशन की शिकायत प्राप्त हुई थी। डीएलएफ फेज-3 एरिया की मिली शिकायत के बाद जब जांच की गई तो पाया गया कि मकानों का उपयोग कमर्शियल तौर पर किया जा रहा है। टीम ने पाया कि यहां कुछ मकानों में पीजी बनाया हुआ है जिसे सील कर दिया गया। इसके अलावा डीएलएफ फेज-3 में भी सीलिंग कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान एटीपी कुलदीप, जेई अमित, फील्ड टेक्नीशियन रोहन भी मौजूद रहे।