पानी की अवैध फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड, बोरवैल सील, पेय पदार्थों के सैंपल जांच के लिए भेजे
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 05:13 PM (IST)

गुड़गांव,(पवन कुमार सेठी): सीएम फ्लाइंग ने अवैध रूप से गांव अकलीमपुर में चलाई जा रही पानी की अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा है। यहां धरती की कोख सुखाकर पानी निकाला जा रहा था और उसे फिल्टर करके बोतलबंद कर बाजार में बेचा जा रहा था। इतना ही सीएम फ्लाइंग की टीम ने यहां से कोल्ड ड्रिंक की पेटियां भी बरामद की हैं। टीम ने कार्रवाई करते हुए न केवल बोरवैल को सील कर दिया है बल्कि यहां से पेयजल व कोल्ड ड्रिंक के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भी भेज दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सीएम फ्लाइंग अधिकारियों की मानें तो टीम को सूचना मिली थी कि गांव अकलीमपुर में जय श्री इंडस्ट्रीज के नाम पर पेयजल को बोतल में बंद कर बेचा जा रहा है। पानी के लिए बोरवैल लगाया हुआ है और धड़ल्ले से पानी का दोहन किया जा रहा है। इस पर सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र, हरीश कुमार व सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह के साथ ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी रमेश चौहान, बिजली निगम के लाइनमैन अजीत व पंचायत विभाग से युद्धिष्ठर की एक टीम गठित कर मौके पर भेज दी। जय श्री इंडस्ट्रीज पहुंची टीम को मालिक धर्मबीर शर्मा मिला। पूछताछ पर उसने बताया कि वह फरीदाबाद के तिलपत का रहने वाला है।
जांच के दौरान यहां अलग-अलग मार्का के पेय पदार्थ बरामद हुए जिनमें बस्सेली रॉयल, जलजीरा, कोला, लेमन ग्रीन, लेमन ऑरेंज, लेमन व्हाइट, पानी की बोतल बरामद हुई। इनका खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ रमेश कुमार चौहान ने सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिया। वहीं, पंचायत विभाग द्वारा कंपनी मालिक धर्मबीर से बोरवैल की अनुमति मांगी। इस पर धर्मबीर ने अनुमति से संबंधित दस्तावेज तो दिखाए, लेकिन उनकी वैधता साल 2024 में ही समाप्त हो चुकी है। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए बोरवैल को सील कर दिया। मामले में एक रिपोर्ट आला अधिकारियों को आगामी कार्रवाई के लिए भेज दी है। अधिकारियों की मानें तो इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।