मॉल व टॉइलेट सहित छह प्रापर्टी की सील, ओसी उल्लंघन व सीएम विंडों की शिकायत पर की बडी कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 07:12 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): मंगलवार को डीटीपी दस्ते ने सुशांत लोक-2 में सेक्टर-56 थानाअर्न्तगत में पुलिस बल की मदद 6 प्रापर्टी को सील कर दिया। देर तक चलाए गए सिलिंग अभियान से क्षेत्र में हडकंप मचा गया। इस अवसर पर डीटीपी दस्ते के साथ बडी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

अधिकारियों की मानें तो पहली कार्रवाई सीएम विंडो की शिकायत पर की गई। बेस्टेस्ट सेंट्रल स्क्वायर मॉल में की गई। जहां पर अवैध तरीके से दुकानों के संचालन में उन्हे सील किया गया। जो ब्लिंकिट के रूप में उपयोग किया जाने वाला आवासीय प्लॉट-04 के साथ बेसमेंट में चल रहे कमरों को सील कर दिया गया। इसके अलावा कार्मशियल प्रापर्टी कार डिटेलिंग की दुकान को सील कर दिया गया।

 

एक के बाद एक लगातार की जा रही सिलिंग की कार्रवाई से स्थानीय लोगों के होश उडे है। बताया जा रहा है कि डीटीपी के राडार पर क्षेत्र में ओसी आदि का उल्लंघन करने वाली दुकानें व कार्मशियल साइट राडार पर है। बता दें कि क्षेत्र में अब तक विभाग के दस्ते द्वारा सैकडों दुकानों व प्रापर्टी को सील किया जा चुका है। अधिकारियों की मानें तो किसी भी हाल में अवैध तरीके से दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का संचालन नही होने दिया जाएगा। दिवाली के बाद विभाग द्वारा की गई यह दूसरी कार्रवाई है। इस अवसर पर डीटीपी मनीष यादव, जेई राजन, एफटी प्रशांत व डीटीपी दस्ता मौजूद रहा। कार्रवाई में ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिनेश सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static