Bhiwani: मानसिक परेशानी के चलते विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम,  अनाथ हुए 2 मासूम

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 12:43 PM (IST)

बवानीखेड़ा: गांव जाटु लोहारी में वीरवार रात्रि मानसिक परेशानी के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई कर भिवानी के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस में दी गई शिकायत में जाटू लुहारी निवासी प्रद्युम्न ने बताया कि उसकी बहन की शादी राजस्थान के झुंझुनू जिले में कान सिंह पुरा गांव में की गई थी। उसको एक लड़का व एक लड़की पैदा हुई बाद में उसकी बहन की उसकी ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मनमुटाव रहने लगा। इसके चलते वह अपने गांव में परिजनों के साथ रहने लगी।

उसने बताया कि धीरे-धीरे वह मानसिक परेशानी में रहने लगी तथा इसी के चलते गत रात्रि उसने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतका के भाई के बयान दर्ज कर इत्तेफाकिया कार्रवाई कर उसके शव का भिवानी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static