फरीदाबाद में बिगड़ी कानून व्यवस्था, आपसी रंजिश के चलते 5 हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 03:38 PM (IST)

फ़रीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद में बीती रात को कानून व्यवस्था एक बार फिर से बिगड़ती हुई दिखाई दी। आर्यन नाम के एक युवक पर करीब 5 हमलावरों ने फायरिंग की ओर मौके से फरार हो गए। घायल के दोस्त ने युवक को देर रात ही निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां दो गोली लगने के कारण उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस की आठ टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं। जिसमें सामने आया है कि आर्यन की किसी से दुश्मनी नहीं थी, वो मारना किसी दूसरे को चाहते थे, लेकिन गोली की चपेट में आर्यन आ गया।

मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा आर्यन मिश्रा 18-19 साल का है, जो बीती रात को मकान मालिक के बेटे हर्षित और उसकी फेमिली की दो महिला और एक अन्य मित्र सहित कुल 5 लोगों के साथ एक मॉल में चाउमीन खाने गया था, लेकिन वो देर तक वापिस नहीं लौटा। उन्होंने बताया कि उनके तीन बेटे हैं और आर्यन उसमे सबसे छोटा है उनके बीच वाले बेटे को मकान मालिक घर से चुपचाप लेकर चला गया। इस पर जब उसके बीच वाले बेटे ने मकान मालिक को कहा की वो अपने पिता को कुछ बताए बिना कही नहीं जाएगा। जिसके बाद उनके बेटे ने उन्हें फोन पर ssb हॉस्पिटल बुलाया और डॉक्टर ने बताया कि उनके बेटे को दो गोलियां लगी है।

मकान मालिक के बेटे से थे रंजिश

उन्होंने कहा कि जिन्होंने उनके बेटे को गोली मारी उनकी रंजिश मकान मालिक के बेटे हर्षित से थी। लेकिन उन्हें समझ नही आ रहा कि उनका बेटा चाउमीन खाने गया था और वो पलवल के पास कैसे पहुंच गया और उसी को क्यों गोली मारी गई। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने साफ कह दिया ही कि उनके बेटे की अब जान मुश्किल बचेगी और अगर बच भी गया तो वो कोमा में चला जाएगा उन्होंने कहा कि अब वह इंसाफ चाहते हैं।

बता दें कि बीती रात को आर्यन मिश्रा अपने मकान मालिक के बेटे हर्षित, हर्षित की मां एक पड़ोसी महिला व एक अन्य दोस्त यानी कुल पांच लोग गाड़ी में सवार होकर वर्धमान मॉल गए थे जिसके बाद NIT 5 घर में वापिस लौट रहे थे तो दो गाड़ियों में कुछ युवक उनका पीछा थे। जिन्हें हर्षित ने पहचान लिया था। कार में बैठी मकान मालिक महिला ने बताया कि जब वो वापस लौट रहे थे तो फरीदाबाद के सेक्टर-21 से उनका पीछा किया जा रहा था और फायरिंग भी की जा रही थी, जिस पर गाड़ी को बिना रोक वो गाड़ी भागते-भागते पलवल तक पहुंच गए। जहां उन्होंने फायरिंग कर दी और वो लोग उसके बेटे को मारना चाहते थे, लेकिन आर्यन की किस्मत खराब थी कि उसे दो गोलियां लग गई।

गाड़ी पर की फायरिंग

इस पूरे मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि गाड़ी में दो महिलाओं समेत पांच लोग मॉल से कुछ खाकर वापस लौट रहे थे, तभी पीछे गाड़ी में सवार कुछ लोग उनका पीछा कर रहे थे। जिन्होंने सेक्टर 21D के पास उन पर फायरिंग की। जिस पर इन्होंने गाड़ी को भागना शुरू कर दिया और हाईवे से होते हुए पलवल पहुंच गए जहां हमलावरों ने गोलियां चलाई। जांच अधिकारी का कहना था कि मृतक आर्यन कि किसी से दुश्मनी नहीं थी और वो निशाना कहीं और लगाना चाहते थे, लेकिन गलती से आर्यन इस गोलाबारी की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि दो लोगों के नाम सामने आ रहे हैं और इस पूरे मामले में पुलिस की 8 टीम में जांच कर रही हैं। उन्होंने बताया कि आर्यन की हालत बहुत ही नाजुक है। पुलिस अपना काम कर रही है और जल्दी ही इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static