शॉर्ट सर्किट के कारण किसान की 9 एकड़ की फसल जलकर राख, उपकरण व ट्रैक्टर भी जले

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2020 - 09:58 AM (IST)

भिवानी(अशोक)- भिवानी के गांव गारनपुरा में शॉर्ट सर्किट से एक किसान के खेत में लाखों के गेहूं उपकरण व ट्रैक्टर जलकर राख हो गए। पीड़ित हज़ारी पुत्र इमरता  गांव गारनपुरा  कलां  तहशील  तोशाम ने बड़ी मेहनत से 9 एकड़ से अधिक खेत में गेहूं की फसल तैयार की थी जिसकी कटाई जारी थी लेकिन अचानक शॉर्ट सर्किट से आग ने किसान के अरमानों पर पानी फेर दिया ।

यही नहीं किसान के लाखों के गेहूं के साथ किसान का ट्रैक्टर व पानी के पाइप ,हवारा सेट सहित अनेक उपकरण भी जलकर राख हो गए।किसान व ग्रामीणों ने इस दुखद घटना को लेकर सरकार से मांग की है कि किसान को मुआवजा दे ताकि वे अपना गुजर-बसर कर सके।

हजारी ने बताया कि खेत में जैसे आग लगी तो उसने ज़मीन  मे कट  मारने शुरू किए ताकि आग आगे ना बढ़ सके। इसी बीच ट्रैक्टर भी आग की लपेट में आ गया । इसके बाद नलवा  गारनपुरा  खुर्द  व गारनपुरा  कलां  के  लोगों ने  20-30 ट्रैक्टर  लगाकर  आग पर काबू  पाया ।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static