गोहाना: आंधी-तूफान के कारण फैक्ट्री की छत की टिन उखड़ कर गिरी दूसरी जगह, लाखों का हुआ नुकसान
punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 12:29 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : पूरे प्रदेश में आज सुबह तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है। लोगों को बारिश से भले ही राहत मिली हो लेकिन कई जगह यह आंधी व तूफान आफत बनकर आया है। जहां आंधी व तूफान के कारण गोहाना के महमूदपुर रोड पर एक निवार फैक्ट्री की छत की टिन उखड़ कर दूसरी जगह पर जा गिरी।
गनीमत यह रही कि हादसे के समय कोई मजदूर फैक्ट्री में काम नहीं कर रहा था। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि वहां रखी मशीनें व सारा सामान पानी में भीग कर खराब हो गया है। करीब चार से पांच लाख का नुक्सान हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)