अज्ञात कारणों के चलते महिला ने निगला जहरीला पदार्थ, दो साल से दिमागी हालत थी खराब

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 05:10 PM (IST)

महेंद्रगढ़: गांव भोजावास निवासी एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 

मृतका के भाई अजान ठाकुर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह जिला झुंझुनूं राजस्थान का निवासी है। वह सब्जी बेचने का काम करता है। उसकी बहन इंदिरा देवी की शादी करीब 25 साल पहले महेंद्र निवासी भोजावास के साथ हुई थी। 40 वर्षीय इंदिरा देवी के दो लड़के व एक लड़की है। करीब दो साल से दिमाग की हालत ठीक नहीं थी और वह परेशान रहती थी। पुलिस ने मामले में अजान के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 
अजान ठाकुर ने बताया कि 28 अगस्त को रात्रि के 11 बजे अपने घर पर मौजूद था। तभी रिश्तेदार जगदीश का फोन आया कि इंदिरा देवी ने दिमागी परेशानी के कारण सल्फास की गोलियां निगल ली हैं। वह इंदिरा को शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए हुए हैं। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static