दूध की सप्लाई देने जा रहे दूधिए को 20 फीट तक घसीटता ले गया डंपर चालक, मौके पर हुई मौत
punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 11:10 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले के सेक्टर-4 में डंपर ने एक्टिवा सवार व्यक्ति को कुचल दिया। आरोपी डंपर चालक अगले टायर से करीब 20 फीट तक व्यक्ति को घसीटता हुआ ले गया। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया। आरोपी ड्राइवर डंपर को छोड़कर मौके से भाग गया।
दूध बेचने का काम करता था मृतक
मृतक की पहचान डीआरपी कॉलोनी निवासी हरमन के रुप में हुई है। हरमन घरों में दूध सप्लाई करने का काम करता था। रात को भी वह दूध देने के लिए सेक्टर 4 में जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी विनोद राणा ने बताया कि आज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)