रिमांड के दौरान 2 आरोपियों ने महिलाओं से छीना-झपटी की 17 वारदातों को कबूला, 8 लाख रुपए बरामद
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 10:15 PM (IST)

डबवाली(संदीप): पुलिस ने छीना झपटी और लूटपाट के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों की रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर सोने की बालियां व अन्य आभूषणों की छीना झपटी व लूटपाट की 17 वारदातों का बड़ा खुलासा होने का दावा किया है। आरोपियों की निशानदेही पर घटनाओं में छीनी गई जेवरात की करीब 8 लाख रुपए की संपत्ति भी बरामद की गई है।
जानकारी देते हुए डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल ने बताया कि शहर डबवाली थाना की देसूजोधा पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विकास कुमार की टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए छीना झपटी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों गुरप्रीत सिंह पुत्र पूर्ण सिंह निवासी दियोण, पंजाब और बलकरण सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी सिविया जिला बठिंडा, पंजाब को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को डबवाली अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। डबवाली डीएसपी बेनीवाल ने बताया कि रिमांड अवधि में आरोपियों से गहन पूछताछ की और पूछताछ के दौरान आरोपियों ने डबवाली, कालावाली तथा औंढा क्षेत्र में छीना झपटी व लूटपाट की 17 वारदातों को स्वीकार किया। डबवाली के डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद डबवाली की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंची झारखंड की डाॅक्टरों की टीम, राज्य के 1 दर्जन से अधिक घायलों को देगी उचित इलाज

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल