मतदान के दौरान दो गुटों में लाठी बाजी, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 04:16 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): बीते रोज पूरे हरियाणा में लोकसभा चुनाव के चलते मतदान हुआ। प्रदेश में पुलिस प्रशासन ने चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए अपनी ओर से पुख्ता प्रबंध कर रखे थे, लेकिन फरीदाबाद में पुलिस का यह प्रबंधन हवा होते दिखाई दिया। यहां फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा में चुनाव के दौरान दो गुटों में जमकर लाठीबाजी हो गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बताया जा रहा है कि घटना एनआईटी फरीदाबाद के पावंटा गांव की है, जहां सरकारी स्कूल के पोलिंग बूथ पर दो गुटों में हुए विवाद ने पुलिस के सामने ही भयंकर रूप ले लिया। झगड़े के दौरान जमकर लाठी डंडे चलाए गए। हालांकि कुछ लोगों व पुलिस कर्मियों के मदद से झगड़ा शांत करवाने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों पक्षों ने अपनी संतुष्टि करके ही दम लिया।

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने अवतार सिंह भड़ाना ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि फरीदाबाद में पुलिस चुनाव के दौरान लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में विफल रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static