इनेलो पर दुष्यंत बोले-राजनीतिक विचारधारा अलग होने पर गठबंधन की चर्चा नहीं रह जाती

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 08:53 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती): लोकसभा चुनावों के ऐलान के साथ ही आप जननायक जनता पार्टी भी सक्रिय हो चली है। इसी के तहत पार्टी सुप्रीमो एवं सांसद दुष्यंत चौटाला आज रेवाड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब 38 हजार वोटों से काम चलने वाला नहीं है। प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनाने के लिए 38 लाख वोटों को सिक्योर करके चलना पड़ेगा। तभी जाकर जेजेपी प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन बन सकता है।

वहीं इनेलो के साथ गठबंधन के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजनीतिक विचारधारा जब अलग हो जाती है, तो गठबंधन या किसी तरह के साथ की कोई चर्चा नहीं रह जाती। जहां तक लोकसभा चुनाव के दौरान रमजान का सवाल है तो देश के सबसे बड़े इस महापर्व में देश का हर नागरिक सभी बंदिशें तोड़कर आगे आएगा। रही बीजेपी की बात तो अब देश की जनता जान चुकी है कि जो लोग देशहित की बात कर रहे हैं, वे सिर्फ अपने क्रेडिट के लिए सेना को कमजोर करने का काम करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static