गौ रक्षकों पर दुष्यंत चौटाला ने उठाए सवाल, कहा - गौ रक्षा की बात करने वाले कितने लोगों के घरों में है गाय

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 07:08 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज द्वारा नूह हिंसा को लेकर दिए गए बयान पर हालांकि दुष्यंत चौटाला ने सीधे तौर पर कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। लेकिन उन्होंने यह आश्वासन जरूर दिया है कि इस हिंसा के मामले में चाहे कोई नेता, सामाजिक संगठन या कोई विधायक ही क्यों ना शामिल हो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल जांच चल रही है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही रिपोर्ट सामने आएगी तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।

दुष्यंत चौटाला आज रोहतक में परिवेदना समिति की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जो नाम लिए गए हैं उसके बारे में तो वही जवाब दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने गौ रक्षकों को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि जो गौरक्षा की बात करते हैं, क्या वह अपने घर में गाय रखकर रक्षा कर रहे हैं। असमाजिक तत्व हमेशा तोड़ने की बात करते हैं, वह हरियाणा में माहौल नहीं खराब करेंगे तो किसी दूसरे प्रदेश में जाकर करेंगे। ऐसे लोगों से हमें बचना है और समाज में भाईचारा बनाने के लिए हमें काम करना चाहिए। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हरियाणा सरकार पर सहयोग ना करने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वे अशोक गहलोत से आह्वान करते हैं कि दोनों राज्यों की पुलिस की टीमें बनाएं और दोनों राज्यों में जो भी अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरह बेवजह आरोप लगाना सही नहीं है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static