''भावना में बहकर निर्णय नहीं लेना चाहिए''...साक्षी और बजरंग के फैसले पर दुष्यंत चौटाला का बयान आया सामने

punjabkesari.in Saturday, Dec 23, 2023 - 03:31 PM (IST)

पंचकूला (उमंग) : ओलंपिक विजेता पहलवान साक्षी मलिक द्वारा कुश्ती को अलविदा कहने और तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया के पद्मश्री लौटाने के फैसले पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया आई है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भावना में बहकर कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि फेडरेशन का चुनाव था, नतीजे आए हैं उस पर इतना बड़ा कदम उठाना ठीक नहीं है।

बता दें कि पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 85 वीं सीनियर नेशनल और इंटर स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप के समापन समारोह में दुष्यंत चौटाला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें पुरस्कार दिए।

उल्लेखनीय है कि रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने वीरवार को बृजभूषण शरण सिंह के विश्वासपात्र संजय सिंह की भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत का विरोध करते हुए अपने कुश्ती के जूते टेबल पर रखे और कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की थी। दूसरी तरफ तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के विरोध में अपना पद्मश्री लौटा दिया। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static